लखनऊ। लखीमपुर खीरी में कुछ दिन पूर्व एक वीडियो जोरों से वायरल हुआ था। जिसमें एक शख्स तेंदुए से लड़ता हुआ दिखाई देता है। वीडियो वायरल होने के बाद उस शख्स से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व डीएफओ सौरिष सहाय मिलते हैं और उस युवक के साहस की सराहना करते हैं।
दरअसल जनपद लखीमपुर खीरी के बबुरी गांव निवासी मिहीलाल ईंट के भट्ठे पर कोई कार्य कर रहा था इतने में पीछे से आए एक तेंदुए ने मिहीलाल के ऊपर झपट्टा मार देता है। मिहीलाल भी तेंदुए से भीड़ जाता है संघर्ष लगभग 10 मिनट तक चलता है अनंत तेंदुआ ही कुछ सुस्त पड़ जाता है। इस पूरे घटना क्रम का वीडियो वायरल होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने युवक के साहस की सराहना की थी।
मिहीलाल जब पूरी तरह से ठीक हो गए तो अखिलेश यादव ने उन्हें शनिवार को लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय बुलाया और उन्हें सम्मानित किया। अखिलेश यादव ने इस दौरान मिहीलाल को 2 लाख का चेक देकर उनका उत्साह बढ़ाया।
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को ऐसे लोगों को सम्मानित करना चाहिए जिससे लोगों का साहस बढ़े।
एक ऐसी पंचायत जहां आज भी ग्रामीण शुद्ध पेय जल के लिए तरसते है और सिस्टम को कोसते है।









