Samsung Galaxy S9 Fe Tablet: आज का दौर इंटरनेट का दौर है। ऐसे में हर इंसान खुद को लोगों से अलग दिखाना चाहता है। मोबाइल के इस दौर में जहां लोग अपनी लाइफ स्टाइल को मॉर्डन बनाने में जुटे है तो वहीं लोग अपने हाथों में बेहतर से बेहतर स्मार्ट फोन भी चाहते है ताकि वो और भी स्मार्ट दिखे। जिसके चलते मोबाइल कंपनियां भी हमेशा सक्रिय रहती है और आए दिन नए नए मॉडल के मोबाइल फोन लांच किया करती है। इन दिनों Samsung galaxy टैबलेट का एक मॉडल लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है और लोगों को इसके फीचर्स भी काफी पसंद आ रहे है। Samsung galaxy टैबलेट के इस मॉडल का नाम है Samsung Galaxy S9 Fe Tablet जो अपने शानदार लुक और धांसू फीचर्स के लिए काफी बेहतर बताया जा रहा है। इस टैबलेट में आपको एक पेन दी जाती है जिससे आप टैबलेट को बेहतर ढंग से चला सकते है। तो चलिए जानते है कि आखिर इस टैबलेट में क्या क्या खास फीचर्स दिए गए है?
डॉ० श्याम सिंह का सहायक प्रोफेसर पद पर हुआ चयन, परिवार के साथ क्षेत्र का भी बढ़ाया मान।
Samsung Galaxy S9 Fe Tablet फीचर्स:
- Ram/Rom:- 6GB/128GB
- Camera:- front 8MP/Back 12MP
- Battery:- 10090MAH
- Processor:- Exyons 1380 | Android
- Display Size:- 10.9 inch
- Sim Type:- Single Sim
- Network:- 5G,4GLTE,WCDMA, GSM
यह टैबलेट पढ़ाई में इस्तेमाल करने को लेकर बेहतर बताया जा रहा है। इसमें दी गई पेन से इस टैबलेट को ओर भी बेहतर ढंग से चला सकते है जो प्रीमियम फील देता है। बात करें इस टैबलेट की कीमत की तो यह flipkart पर आपको आसानी से ₹32999 में मिल जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में भारत माता की जयघोष के साथ निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा।









