Motorola G35 5G: आज का युग इतना स्मार्ट हो गया है कि अब हर हाथ में एक स्मार्टफोन जरूर नजर आएगा क्योंकि आज की दुनिया स्मार्टफोन पर काफी निर्भर है। जिसके चलते आए दिन मोबाइल कंपनियां अपने नए नए मॉडल लांच किया करती है। Motorola ने भी अभी हाल ही में अपने नए फोन G35 5G को लांच किया है।
उत्तरप्रदेश के इन जिलों में कुछ घंटों बाद शुरू होगी जोरदार बरसात, मौसम विभाग का अलर्ट जारी।
यह फोन काफी किफायती दामों में उपलब्ध है जिसके अंदर भर भर के किफायती फीचर्स दिए गए है। इस फोन के लांच होते ही बाजार में खरीददारों की भारी भीड़ भी देखी जा सकती है। इस फोन की भारत में कीमत लगभग RS.9999 रुपए बताई जा रही है। तो आइए जानते ही इस फोन की विशेषताएं।
जाल में फंसा पांच फीट लंबा सांप तो ग्रामीणों ने किया ऐसा काम की आप भी देखकर चौक जाएंगे।। VIDEO
Motorola G35 5G के खास फीचर्स
- RAM/ROM:- 4GB/128GB
- Screen size:- 6.72 inches FULL HD + LTPS lCD display
- Camera:- back camera 50MP+8MP/ front camera 16MP
- Processor:- T760 | Octa core Processor | 2.2GHz Clock speed
- Battery power:- 5000MAH
- Charging type:- USB type C
- SIM Type:- dual sim nano
- Weight:- 185 gram
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की सीधी चेतावनी अगर मैने तीर छोड़ा तो कोई बचाने वाला नहीं होगा!! VIDEO
Motorola के G35 5G में भर भर के शानदार फीचर्स दिए गए है जो आपको और भी स्मार्ट बनाते है। सबसे खास बात यह है कि इस फोन का कैमरा अपने आप में ही काफी दमदार है जो HD की वीडियो को रिकॉर्ड करता है। इसका प्रीमियम लुक देख कर मनमोहक हो जाता है। हालांकि इसका प्राइज थोड़ा ज्यादा है मगर प्राइज को देखते हुए इसमें बेहतर फीचर्स भी कूट कूट कर भरे गए है।









