लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

निघासन में पत्रकार इलेवन और उद्योग व्यापार मंडल के बीच मैत्री क्रिकेट मैच, व्यापार मंडल ने दर्ज की जीत।।

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Sunday, January 25, 2026 6:58 PM

Google News
Follow Us

लखीमपुर खीरी:- निघासन के जिला पंचायत इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर रविवार को पत्रकार इलेवन निघासन एवं उद्योग व्यापार मंडल निघासन के बीच एक रोमांचक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि निघासन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद किया।
टॉस के लिए सिक्का मुख्य अतिथि अमनदीप सिंह द्वारा उछाला गया, जिसमें पत्रकार इलेवन निघासन के कप्तान सुरजीत सिंह चानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पत्रकार इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जिसमें मोहम्मद यूसुफ के शानदार 60 रन व रणधीर के 20 रन, राहुल राज के 15, सुरजीत सिंह चानी के 20 रन शामिल है। बात करें गेंदबाजी की तो व्यापार मंडल की टीम से पवन भारद्वाज व मुन्ना यूनिक ने शानदार गेंदबाजी की और महत्वपूर्ण विकेट चटके। व्यापार मंडल टीम के कप्तान आनंद चतुर्वेदी ने जीत का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उद्योग व्यापार मंडल निघासन की टीम की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन एक छोर पर डटे लवदीप सिंह ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया। उनके उत्कृष्ट खेल की बदौलत उद्योग व्यापार मंडल निघासन की टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। पत्रकार इलेवन की तरफ से विकास कश्यप व अतीक ने शानदार गेंदबाजी कर शुरुआती विकेट चटके। शानदार प्रदर्शन के लिए लवदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि अमनदीप सिंह ने ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों को बधाई दी।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, अध्यापक प्रदीप शुक्ला, दिनेश चंद्र जोशी, वाईडी मिश्रा, जसपाल सिंह पल्ला, ऊषा दीक्षित सहित अनेक गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Related News

January 29, 2026

January 29, 2026

January 28, 2026

January 28, 2026

January 27, 2026

January 27, 2026

Leave a Comment