रिपोर्ट:- शरद मिश्रा
लखीमपुर खीरी। ब्लॉक निघासन क्षेत्र में भारत–नेपाल सीमा पर स्थित अत्यंत दुर्गम क्षेत्र चौगुर्जी गांव के चहुंमुखी विकास में विशेष योगदान के लिए बीडीओ जयेश कुमार सिंह को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं विधायक शशांक वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
निघासन में रविवार को होगा उद्योग व्यापार मंडल व पत्रकार इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मुकाबला।।
ज्ञात हो कि मोहाना एवं कर्णाली नदी पार बसे चौगुर्जी गांव तक पहुंचना जहां वर्षों से एक बड़ी चुनौती रहा है, वहीं बीडीओ जयेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक इच्छाशक्ति, योजनाबद्ध कार्यप्रणाली और विभिन्न विभागों के प्रभावी समन्वय से ग्राम के विकास को नई दिशा मिली। उनके प्रयासों से गांव में आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हुआ तथा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सका।
राज्यपाल के आधिकारिक आवास “राजभवन” का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा राजभवन !!
दुर्गम परिस्थितियों में निवासरत गांव वालों के जीवन स्तर में सुधार, सरकारी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन और प्रशासन–जन संवाद को मजबूत करने में उनकी भूमिका को सराहते हुए जिला प्रशासन ने इसे अनुकरणीय कार्य बताया। कार्यकम के दौरान डीएम ने कहा कि बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्र में सेवा, समर्पण और कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश की है।
आखिर कौन है वरिष्ठ आईएएस पिंकी जोवेल जिनसे भ्रष्टाचारी थर-थर कांपते है !!























