रिपोर्ट:- शरद मिश्रा
लखीमपुर खीरी: विधानसभा पलिया के ग्राम जगनपुरवा निवासी राजेश भार्गव के असामयिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा, वहीं परिवार की बिटिया वर्षा देवी का विवाह आगामी अप्रैल माह में तय है, जिससे परिवार की चिंताएं और बढ़ गई।
निघासन में RSS शताब्दी वर्ष का भव्य आयोजन, हजारों की मौजूदगी में हिन्दू सम्मेलन संपन्न !!
ऐसे कठिन समय में मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले पलिया विधायक रोमी साहनी ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने भावुक शब्दों में कहा “तुम्हारे पिता नहीं रहे, अब तुम्हारा पिता मैं हूँ।”
इस अवसर पर उन्होंने बिटिया वर्षा देवी के विवाह हेतु 25 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की और यह भरोसा दिलाया कि बेटी की शादी में आगे भी हर संभव सहयोग किया जाएगा।
परिवार ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में मिला यह सहारा उनके लिए संबल बन गया है। विधायक रोमी साहनी अपनी विधानसभा क्षेत्र में आए दिन गरीबों की मदद करते रहते है। कई गरीब छात्राओं की फीस का जिम्मा भी अपने ऊपर ले रखा है साथ क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो विधायक रोमी साहनी मौके पर पहुंच पीड़ित की हर संभव मदद करते है। यही कारण है कि विधायक रोमी साहनी पलिया ही नहीं बल्कि संपूर्ण जनपद में किसी परिचय के मोहताज नहीं है।























