निघासन खीरी: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ब्लॉक निघासन में दिव्यांगों के सम्मान व स्वावलम्बन को बढ़ावा देने के लिए सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 75 दिव्यांगजनों को ट्राई-साइकिल, 10 को बैसाखी व 6 लाभार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक छड़ी प्रदान की गई।
गन्ना किसानों के हितों की रक्षा के लिए गन्ना कय केन्द्रों पर घटतौली रोकने हेतु विभाग ने कसी कमर।।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे निघासन विधायक शशांक वर्मा ने एक-एक दिव्यांगजन को माला पहनाकर सम्मानित किया और नई ट्राई-साइकिल पर बैठाकर उन्हें रवाना किया। विधायक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दिव्यांगजन किसी पर आश्रित न रहकर आत्मनिर्भर बन सकें।
ब्लॉक विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व जिन लाभार्थियों को ट्राई-साइकिल मिली थी, उनका पुनः रजिस्ट्रेशन कर दोबारा ट्राई-साइकिल उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे सुगमता से आवागमन कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारियों व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने भी उपस्थित रहकर दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन किया।
निघासन की नई पहचान: पचपेड़ी चैंपियन! एथलेटिक्स में स्वर्ण वर्षा, रॉयल भारती ‘मैन ऑफ द मैच’ !!























