लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

गन्ना किसानों के हितों की रक्षा के लिए गन्ना कय केन्द्रों पर घटतौली रोकने हेतु विभाग ने कसी कमर।।

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Saturday, December 27, 2025 8:43 AM

Google News
Follow Us

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं गन्ना किसानों के व्यापक हितों के दृष्टिगत मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें लक्ष्मी नारायण चौधरी के मार्गदर्शन एवं अपर मुख्य सचिव वीना कुमारी के निर्देशन में पेराई सत्र 2025-26 का विधिवत प्रारम्भ होने के साथ-साथ चीनी मिलों द्वारा गन्ना खरीद आपूर्ति कार्य प्रगति पर है। चीनी मिलों का संचालन एवं गन्ना खरीद का कार्य सर्दियों के मौसम में होता है। इस दौरान ठंडक के साथ ही घना कोहरा भी छा जाता है। इस कारण सड़क पर वाहनों की दृश्यता कम होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इन दुर्घटनाओं की सम्भावनाओं की रोकधाम के दृष्टिगत गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त होने वाले वाहनों में लाल व पीले रंगों की रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाने सम्बन्धी निर्देश जारी किये गये हैं।

निघासन की नई पहचान: पचपेड़ी चैंपियन! एथलेटिक्स में स्वर्ण वर्षा, रॉयल भारती ‘मैन ऑफ द मैच’ !!

गन्ना विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि वाह्य गन्ना कय केन्द्रों पर कृषकों द्वारा गन्ने की लोडिंग व अनलोडिंग के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों पर यह कदम उठाया गया है। परिक्षेत्र के उप चीनी आयुक्त, उप गन्ना आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक चीनी आयुक्त एवं चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक यह सुनिश्चित करेंगे कि पेराई सत्र 2025-26 के दौरान घटतौली की शिकायत न हो। समस्त परिक्षेत्रीय अधिकारी चीनी मिलों के गन्ना कय
केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें तथा गन्ना डायवर्जन व घटतौली पर प्रभावी अंकुश लगायें तथा लोडिंग व अनलोडिंग के नाम पर शुल्क वसूली में लिप्त तौल लिपिकों, चीनी मिलों एवं अनुबंधित ट्रॉसपोर्टरों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए नियमानुसार सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि सड़कों के नियमित यातायात वाहनों पर रिफ्लेक्टर अथवा पीला प्रकाश एवं बल्ब की व्यवस्था होने के कारण इनकी दृश्यता दूर से हो जाती है, किन्तु गन्ना किसानों की बुग्गी, बैलगाड़ी, ट्राली आदि में प्रायः रिफ्लेक्टर नहीं लगे होते हैं अथवा ऐसे स्थान पर लगे रहते हैं कि जब उन पर गन्ना लादने की प्रकिया शुरू होती है तो रिफ्लेक्टर ढक जाते हैं। जिसके कारण वाहन गन्ना लेकर अपने क्रय केन्द्रों अथवा मिल गेट पर सड़क मार्ग से गुजरते हैं तो दूर से दिखाई नहीं पड़ते, जिससे तेज गति से चलने वाले वाहनों से दुर्घटना होने की संभावनायें बनी रहती हैं। इन संभावनाओं को रोकने के लिये ट्रैक्टर-ट्रालियों के दोनों कोनों पर छह-छह इंच की लाल एवं पीले रंग की फ्लोरेसेन्ट पेन्ट तथा ट्रकों के अगले एवं पिछले बम्फर पर लाल एवं पीले रंग की फ्लोरेसेन्ट पट्टियां एवं गन्ना दुलाई हेतु प्रयुक्त बुग्गियों के पिछले हिस्से पर लोहे की पट्टी लगाते हुए उस पर लाल एवं पीले रंग के फ्लोरेसेन्ट पेन्ट लगाने के निर्देश दिये गये हैं।
विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने जिले के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों तथा चीनी मिल प्रबन्धन के साथ समन्वय स्थापित कर गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त होने वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर पट्टी लगाये जाने का अभियान चलाया जाए और यह कार्य सीजन के दौरान दो से तीन बार किया जाए, जिससे पूरे सीजन इन वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा रहे और सड़कों पर आवागमन के समय दूर से दिखाई दे सके। यह कार्य समस्त चीनी मिलें अपने-अपने क्षेत्र में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगी। परिक्षेत्रीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि कृषकों से चीनी मिल यार्ड में मुलाकात कर उन्हें विभागीय कार्यों की जानकारी देने एवं उनसे फीडबैक लेने के साथ-साथ दुलाई वाहनों में रिफलेक्टर के उपयोग के लिए प्रेरित करें।

योगी सरकार ने पूर्व सीनियर आईएएस के. रविंद्र नायक को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी।।

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Related News

January 29, 2026

January 29, 2026

January 29, 2026

January 28, 2026

January 28, 2026

January 27, 2026

Leave a Comment