रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। लालपुर स्टेडियम लखीमपुर में आयोजित जनपद स्तरीय पीएम श्री विद्यालय वार्षिकोत्सव क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह में पीएम श्री विद्यालय पचपेड़ी, निघासन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। विद्यालय की टीम ने विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान आकर्षित किया।
टीम पचपेड़ी ने खो-खो व कबड्डी दोनों वर्गों में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी विद्यालय का दबदबा देखने को मिला। पचपेड़ी की छात्रा रॉयल भारती ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसके अलावा सांस्कृतिक प्रतिभा में भी पचपेड़ी के छात्रों ने परचम लहराया, जहां एकल गीत में विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा। समग्र अंकों के आधार पर विद्यालय को ओवरआल चैंपियन घोषित किया गया।
विद्यालय प्रबंधन, प्रशिक्षकों व अभिभावकों ने सभी विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, लगन व शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। प्रतियोगिता में मिली जीत के बाद विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूप सिंह यादव ने कहा कि यह सफलता छात्र छात्राओं की मेहनत का परिणाम है क्योंकि हमारे विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई के साथ खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष रुचि को लेकर बल दिया जाता है।
योगी सरकार ने पूर्व सीनियर आईएएस के. रविंद्र नायक को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी।।
बालक वर्ग पीएम श्री विद्यालय पचपेड़ी की उपलब्धियां
- 100 मीटर – द्वितीय
- 200 मीटर – प्रथम
- 400 मीटर – द्वितीय
- कबड्डी – प्रथम
- गोला फेंक – प्रथम
- चक्का फेंक – द्वितीय
- लंबी कूद – द्वितीय
बालिका वर्ग पीएम श्री विद्यालय पचपेड़ी की उपलब्धियां
- 100 मीटर – द्वितीय
- 200 मीटर – द्वितीय
- 400 मीटर – द्वितीय
- खो-खो – प्रथम
- गोला फेंक – प्रथम
- चक्का फेंक – प्रथम
- लंबी कूद – द्वितीय
नकली सोने की ईंट दिखाकर ठगी मामले में निघासन पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।।























