लखनऊ। बीते लगभग दो दिनों से मौसम ने करवट ली है, उससे पहले दिन में तेज धूप से लोगों को ठंड से काफी राहत मिलती थी मगर दो दिनों से भीषण कोहरे और तेज हवा ने मौसम के मिजाज को बदला है।
पछुआ हवाओं के चलते प्रदेश में तापमान करीब 5 डिग्री गिर गया है। लखनऊ सहित 19 जिलों में भीषण कोहरा छाया हुआ है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
आखिर कौन सीएम योगी आदित्यनाथ के पसंदीदा आईएएस अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी।
अयोध्या, प्रयागराज, बरेली और आगरा में घना कोहरा दर्ज किया गया, जबकि गोरखपुर, प्रयागराज और अलीगढ़ में दृश्यता शून्य के करीब रही। अयोध्या, लखीमपुर खीरी और बुलंदशहर में ठंड बढ़ गई है। लखनऊ में सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम है, कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार थम गई है और फॉग लाइट जलाकर वाहन चल रहे हैं। बीते दो दिनों से सीजन का सबसे घना कोहरा पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले दो–तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
आखिर कौन है पंकज चौधरी जो बीजेपी के निर्विरोध बने यूपी प्रदेश अध्यक्ष।।























