लखनऊ। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं गन्ना किसानों के व्यापक हितों के दृष्टिगत मंत्री, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास लक्ष्मी नारायण चौधरी के मार्गदर्शन में अपर मुख्य सचिव वीना कुमारी द्वारा जीरो टॉलरेन्स की नीति का अनुशरण करते हुए पेराई सत्र 2025-26 में अब तक कुल 2136 गन्ना क्रय केन्द्रों का निरीक्षण तथा 02 अवैध गन्ना खरीद मामलें में एफआईआर दर्ज करायी गयी हैं तथा 08 गम्भीर मामलों व 120 सामान्य अनियमितताएं पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए गन्ना आयुक्त द्वारा बताया गया कि अवैध गन्ना खरीद फरोख्त में चीनी मिल करीमगंज रामपुर व अन्य के विरूद्ध तथा सहकारी गन्ना विकास समिति बीसपुर क्षेत्र में अवैध गन्ना खरीद के लिए दो व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी है तथा रू.49816.00 मूल्य का गन्ना भी जब्त किया गया है। चीनी मिल गेट एवं वाहय क्रय केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान 08 गम्भीर प्रकरणों पर नोटिस तथा 08 तौल लिपिकों के लाइसेन्स भी निलम्बित किये गये हैं।
आयुक्त द्वारा यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि शासन के निर्देशानुसार गन्ना कृषकों के हितों के विरूद्ध कार्य करने पर जीरो टॉलरेन्स की नीति का अनुसरण किया जा रहा है यदि किसी भी कार्मिक/अधिकारियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी, ताकि वह दूसरों के लिए भी एक उदाहरण बन सके।
दुधवा टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष के दौरान घायल हुआ 18 वर्षीय नर गैंडा “विजय”!!








