लखनऊ। वो कहते है ईश्वर की मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता है जिसका जीता जागता उदाहरण बिहार में देखने को मिला है। क्योंकि एक पत्नी ने अपने पति की गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतारने की साजिश रची मगर उस साजिश में एक निर्दोष युवती की मौत हो गई।
बताते चलें कि बिहार के अररिया में यूपी बहराइच की टीचर शिवानी की हत्या गलत पहचान में हुई थी। जिसका खुलासा पुलिस ने काफी सूझ बूझ के साथ किया है। दरअसल हुस्न आरा ने अपने पति शाकिर की गर्लफ्रेंड, जो उसी स्कूल में टीचर है, की हत्या की सुपारी दी थी। दोनों की लाल स्कूटी एक जैसी होने के कारण भाड़े के शूटरों ने गलती से शिवानी को गोली मार दी।
हुस्न आरा, शूटर मारूफ और सुहैल को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों ने हत्या के लिए 3 लाख रुपये लिए थे। पहले शक में स्कूल के टीचर रणजीत पर FIR हुई थी, लेकिन पुलिस जांच में वह निर्दोष निकला।









