निघासन खीरी। क्षेत्र के किसानों ने एकजुट होकर पराली जलाने का पूरी ताकत से विरोध किया है। बुधवार को भारतीय किसान संघ उत्तरप्रदेश अवध प्रांत के बैनर तले क्षेत्रीय किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके उपजिलाधिकारी राजीव निगम को मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन सौंपा है।
भारतीय किसान संघ अवध प्रांत के जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर मौर्य ने बताया कि सरकार ने किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन फसल के अवशेष जलाने पर इतना बड़ा प्रतिबंध किसानों की बढ़ती समस्या रास नहीं आ रहा है। ज्ञापन में बताया कि सरकार को पराली का भी मूल्य निर्धारित करना चाहिए जिससे अवशेष भी खेत में ना जलाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि अगर पराली की समुचित व्यवस्था सरकार के माध्यम से ना की जा सके तब तब तक किसानों को पराली जलाने से ना रोका जाए ना ही किसानों पर आर्थिक दंड निर्धारित हो और ना कार्रवाई के लिए प्रशासन बाध्य हो। पराली प्रबंधन हेतु कोर्ट की मंशा के अनुरूप राज्य सरकारों को किसानों के लिए मलवर,सुपर सीडर,एबी प्लाउ आदि मशीन निःशुल्क उपलब्ध कराई जा सके ताकि किसान पराली के अवशेष खेतों में ही नष्ट करने के लिए उत्सुक रहे। हालांकि एसडीएम निघासन राजीव निगम ने बताया कि सेटेलाइट के आधार पर कार्रवाई करना मजबूरी है। सेटेलाइट की रडार में आने वाले किसानों को सहूलियत नहीं मिल सकती। पराली जलाने की लेकर पूर्णतया प्रतिबंध है।
विज्ञापन
पराली प्रतिबंध के खिलाफ निघासन के किसानों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।।









