लखीमपुर खीरी। थाना पढुआ क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। कार में कुल छह लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना पढुआ पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। पुलिस ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि कार में सवार पाँच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने ड्राइवर बबलू पुत्र राजेश निवासी गिरजापुरी, थाना सुजौली, जनपद बहराइच को कार से बाहर निकालकर तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु भेजा। ड्राइवर सुरक्षित है, लेकिन बाकी पाँच सवारों को बचाया नहीं जा सका।
Vivo X300 Series: दमदार कैमरा और 6,040mAh बैटरी के साथ धमाकेदार एंट्री।।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है—
- 1. जितेंद्र पुत्र विपिन बिहारी, निवासी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, जनपद बहराइच
- 2. घनश्याम पुत्र बल्लू, निवासी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, जनपद बहराइच
- 3. लालजी पुत्र मेवा लाल, निवासी सीशियन पुरवा, थाना सुजौली, जनपद बहराइच
- 4. अजीमुल्ला पुत्र अज्ञात, निवासी गिरिजापुरी, थाना सुजौली, जनपद बहराइच
- 5. सुरेंद्र पुत्र विशुसोखा, निवासी रामवृक्ष पुरवा, थाना सुजौली, जनपद बहराइच
सरलता के प्रतीक धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन, सिनेमा जगत ने खोया अपना सबसे अनमोल हीरा।।









