लखनऊ। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं गन्ना किसानों के व्यापक हितों के दृष्टिगत मंत्री, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास लक्ष्मी नारायण चौधरी व राज्य मंत्री, संजय गंगवार के मार्गदर्शन में अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के निर्देशन में वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 में प्रदेश की 114 चीनी मिलों ने गन्ना खरीद हेतु इण्डेन्ट जारी कर दिया है तथा 104 चीनी मिलों में विधिवत पेराई कार्य प्रारम्भ हो चुका है। प्रदेश की 29 चीनी मिलों ने वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 का गन्ना मूल्य 513.96 करोड़ का भुगतान सीधे गन्ना किसानों के खाते में कर दिया है और अधिकांश चीनी मिले किसानो के हित में साप्ताहिक गन्ना मूल्य भुगतान कर रही हैं।
लखीमपुर खीरी:- बच्चे की पीठ से निकाली गई 14 सेमी की ‘पूंछ’, डॉक्टरों ने दिया नया जीवन।।
अपर मुख्य सचिव ने समस्त जिला गन्ना अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 23 सहकारी व 03 निगम क्षेत्र की चीनी मिलों के गन्ना कय केन्द्रों की स्थापना, समय से गन्ने की खरीद व उठान, कय केन्द्रों पर तौल लिपिकों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण / जांच आख्या मुख्यालय को तत्काल प्रेषित करेगें। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सहकारी व निगम की चीनी मिलों के स्थापित तौल कांटो पर मानक बॉट की उपलब्धता, तौल की शुद्धता, साफ-सुथरे गन्ने की आपूर्ति तथा किसानों से प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार तत्काल निस्तारण करायेंगे।
किसानों को बड़ी राहत, किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त इस दिन होगी जारी।।









