लखीमपुर खीरी। धौरहरा क्षेत्र के पिपरिया गांव में शुक्रवार दोपहर बाघ दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 2 बजे कंपोजिट विद्यालय के पास बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया। विद्यालय में मौजूद शिक्षक व बच्चे घबराकर कक्षाओं से बाहर निकल आए और तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूचना मिलते ही रेंजर अपने दरोगा व टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन बाघ के आसपास न मिलने पर वे बिना किसी कार्रवाई के लौट गए। टीम ने ग्रामीणों से कहा कि वे उच्च अधिकारियों के निर्देश के बिना कोई कदम नहीं उठा सकते। गांव में बाघ देखे जाने की सूचना फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़ने की मांग की है। अभी यह भी ज्ञात नहीं हो पाया है कि ग्रामीणों ने जिसे देख है वह बाघ है या फिर तेंदुआ।।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर बीडीओ ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई एकता की शपथ।।









