निघासन खीरी। ब्लॉक में शुक्रवार को “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

इस अवसर पर बीडीओ जयेश कुमार सिंह द्वारा ब्लॉक मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र के प्रति एकता की शपथ दिलाई। बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने सरदार पटेल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने हम लोगों को जोड़ा है और जो छोटे-छोटे टुकड़ों में राज्यों में, प्रिंसली स्टेट्स में बटे हुए थे, उनको जोड़कर हमें इंडिया के रूप में आज खड़ा किया है। यह आयोजन उनको नमन करने के लिए है। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम पूरा सप्ताह चलेगा। इसमें जनपद के विभिन्न स्थानों पर विकास खंडों में और नगर निकाय में कार्यक्रम चलते रहेंगे।









