हमीरपुर:- बुंदेलखंड में विकास के दावे हुए बेनकाब, डेरागांव में सड़क न होने से गर्भवती को प्रसव पीड़ा के दौरान बैलगाड़ी से तीन किमी दूर एंबुलेंस तक पहुंचाना पड़ा, कीचड़ और दलदल भरे रास्ते पर परिजनों ने बैलगाड़ी से महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया, ग्रामीण बोले आजादी के बाद से आज तक सड़क नहीं बनी, शिकायतों के बावजूद प्रशासन बेखबर, वायरल वीडियो ने खोली व्यवस्था की पोल।
गांव वालों का कहना है कि रास्ता इतना खराब है कि इस 3 किलोमीटर के रास्ते पर एंबुलेंस वाला आने से मना कर देता है इसलिए हम लोगों को खुद इस तरह बैलगाड़ी में एंबुलेंस वाले के पास तक जाना पड़ता है।
गन्ना समितियों में अनुशासनहीनता पर गन्ना आयुक्त सख्त, दो अध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस।।









