रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। निघासन कस्बे में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। कुत्तों के झुंड सड़कों पर घूमते नज़र आ रहे हैं और राहगीरों पर अचानक हमला कर देते हैं। पिछले दो दिनों में ऐसी दो घटनाएँ सामने आई हैं जिनसे लोगों में दहशत का माहौल है।
रविवार को ढखेरवा रोड स्थित मुन्ना यूनिक की दुकान के सामने एक महिला अपनी बाइक से जा रही थी, तभी लगभग आधा दर्जन कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। एक कुत्ते ने महिला को काट लिया। घायल महिला को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
नगर की समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल ने ईओ को सौंपा ज्ञापन।।
सोमवार को निघासन कके लालपुर रोड पर एक मासूम बच्चे को भी कुत्तों ने निशाना बनाया और उसे घायल कर दिया। जिसका उपचार सीएचसी निघासन में कराया गया।
नगर उद्योग व्यापार मंडल ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए ईओ दिनेश शुक्ला को इस बात की सूचना दी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने की कोई ठोस व्यवस्था की जाए।
हैवानियत की हद: महिला के दोनों पैर काटकर लूट लिए चांदी के कड़े।









