लखीमपुर खीरी। तहसील धौरहरा के गांव पंडितपुरवा में धान की कटाई के दौरान अचानक विशालकाय अजगर निकल आया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने किया रेस्क्यू।
गुरुवार को धौरहरा तहसील के अंतर्गत गांव पंडितपुरवा मजरा सुजईकुंडा में उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत में धान की कटाई कर रहे रंगीलाल के सामने एक विशालकाय अजगर निकल आया। अजगर देख कर खेत में काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी वही एकत्र हो गए। ग्रामीणों के द्वारा सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सतर्कता पूर्वक अजगर का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। गनीमत रही कि किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ, ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई पर आभार व्यक्त किया।
दो लड़कियों ने शारदा पुल से लगाई छलांग, दोनों का दुपट्टा व चप्पलें बरामद।।









