रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। बिल्कुल सही कहा गया है कि कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है, क्योंकि घर के जब सभी लोग सो रहे होते है तो घर में पला कुत्ता रात भर जागकर घर की पहरेदारी करता है और घर को हर बला से बचाने का पूरा प्रयास करता है।
निघासन कस्बा निवासी सुरेन्द्र पाल सिंह उर्फ कुक्कू अपने झंडी रोड स्थित मकान में अपनी पत्नी के साथ रहते है। घर के पीछे छोटी आम की बाग है, जहां जहरीले जीव जंतुओं का आना जाना लगा रहता है। उसी बाग से किसी तरह एक जहरीला सांप घर के अंदर प्रवेश कर जाता है। जहरीला सांप किसी को नुकसान पहुंचाता की उससे पहले घर पले कुत्ते को पहले एहसास हो जाता है और वह खतरा भाप लेता है। कुत्ता तुरंत जहरीले सांप पर झपट पड़ता है फिर क्या इस दौरान सांप कुत्ते को काटता भी है।
मगर मालिक को सांप कोई नुकसान न पहुंचा पाए जिससे कुत्ता सांप का देर तक मुकाबला करता है और उसे मार देता है। उधर जब कुत्ते पर सांप के जहर का असर होने लगता है तो वह बेसुध होकर गिर जाता है। इस दौरान जब गृह स्वामी सुरेन्द्र पाल सिंह की आंख खुलती है तो वह नजारा देख हैरान रह जाते है और कुत्ते को नज़दीकी पशु चिकित्सालय ले जाते है। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जाता है मगर सांप काफी ज्यादा जहरीला था इस वजह से कुत्ते की मौत हो जाती है।
गृह स्वामी सुरेन्द्र पाल सिंह उर्फ कुक्कू का कहना है कि इससे पहले भी कई बार उनका पालतू कुत्ता घर वालों की जान बचा चुका है और घर में प्रवेश करने वाले कई सांपों को वह मार चुका है। कुत्ते की मौत के बाद सुरेन्द्र पाल सिंह काफी उदास है उनका कहना है कि वह घर के सदस्य के रूप में रहता था और आज तक कभी भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। गृह स्वामी ने नम आंखों के साथ उसका अंतिम संस्कार किया।
गन्ना किसानों के लिए बढ़ी सदस्यता की तिथि, अब सभी को मिलेगा पेराई सत्र 2025-26 का मौका।









