रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन खीरी। जनपद के थाना निघासन अंतर्गत गांव लोनियनपुरवा में सिलेंडर से अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
छात्रा छाया वर्मा को बनाया गया एक दिन का खीरी थाना प्रभारी, फरियादियों की सुनी समस्याएं।।
गुरुवार की शाम लोनियनपुरवा गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र जयपाल के घर खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर से आग लग गई। आग लगने से गांव में अफरा तफरी मच गई और घर में मेहमानी करने आए कृष्ण कुमार पुत्र चंद्रभाल व नंदनी पुत्री पूरन निवासी गुलरा झुलस गए।
एक दिन पहले ही दिनेश कुमार के घर उनके बेटे की शादी हुई है व गुरुवार को गौना था।
जब बापू की प्रतिमा पर फूट-फूटकर रोए थे सपाई, टॉप ट्रेडिंग पर चल रहे ये वीडियो।।
शाम को खाना बनाने की तैयारी चल रही थी तभी अचानक सिलेंडर से आग लग गई और देखते ही देखते झोपडी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गृह स्वामिनी सोनी देवी ने बताया कि आग लगने से झोपडी में रखे 30 हजार रुपए, दुल्हन की चांदी व कपड़ों के साथ सब्जी, अनाज व चारपाई चलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे झंडी चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान समाजसेवी उत्तम राजपूत मौके पर मौजूद रहे।
नंदी महाराज के साथ अमानवीय क्रूरता, गाड़ी चढ़ाकर ले ली जान।।









