रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। मिशन शक्ति 5.0 के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका इण्टर कालेज-रकेहटी की कक्षा 9 की छात्रा कशिश गौतम को एक दिन का निघासन सीओ बनाया गया। सीओ शिवम कुमार ने कशिश को काम काज का तरीका बताया।
वहीं एक दिन की थाना प्रभारी कशिश ने फरियादियों की शिकायतें सुनी व कार्यालय के अभिलेखों को भी देखा। सीओ शिवम कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्तीकरण करना है। जिसके तहत जिले की मेधावी छात्राओं को बुलाकर विभिन्न पदों पर आसीन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जो अभी हमारी नई युवा पीढ़ी है और स्कूली शिक्षा में अध्ययनरत है।
कम दाम में VIVO का यह फोन मचा रहा धमाल, शानदार कैमरा व जबरदस्त फीचर्स।
उन्हें इसके माध्यम से प्रेरणा मिल सके तथा शासन-प्रशासन के उच्च पदों पर जाने के लिए उनका मनोबल बढ़ सके। इंस्पेक्टर महेश चंद ने कहा कि नारी के सम्मान से ही देश का गौरव बढ़ेगा। लोगो में जो लड़का और लड़की के बीच असमानता की भावना है। उसे समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा और यह बताना होगा कि बेटिया भी बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। उन्हें बिना भेदभाव के शिक्षित कर आगे बढ़ाने की जरूरत है। इस दौरान सीओ ऑफिस का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
अतीक अहमद के इस हमशक्ल का क्या है असली नाम? इन दिनों सोशल मीडिया पर है खूब वायरल।









