लखनऊ। सीतापुर जेल से पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई के दिन एक शख्स बड़ा चर्चा विषय बना। दरअसल इस शख्स की शक्ल हूबहू बाहुबली अतीक अहमद से मिलती है। जिसको देखकर सीतापुर जेल के बाहर बारी भीड़ एकत्र हो गई और मजबूरन प्रशासन को अतीक अहमद के हमशक्ल को वहां से हटाना पड़ा।
अतीक अहमद के इस हमशक्ल का नाम कादिर है जो रामपुर के रहने वाले है और वह आजम खान की रिहाई वाले दिन आजम खान से मिलने सीतापुर पहुंचे थे। जब वहां उन्हें लोगों ने देखा तो वीडियो व फोटो के लिए भारी भीड़ एकत्र होने लगी। जिसके चलते अतीक के हमशक्ल कादिर को वहां से हटा दिया गया। इस दौरान किसी ने कादिर की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और देखते ही देखते कादिर का वीडियो वायरल हो गया।
एक दिन की थाना प्रभारी बनी कक्षा 11 की छात्रा सोनाक्षी गुप्ता, फरियादियों की सुनी शिकायतें।।
वीडियो को देखकर लोगों ने अपनी क्रिया व प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह शख्स तो हूबहू बाहुबली अतीक अहमद की कॉपी है। मजे की बात तो यह रही कि कादिर का पहनावा भी बिल्कुल अतीक अहमद की तरह है। फिलहाल अतीक अहमद का हमशक्ल कादिर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।









