रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। थाना निघासन अंतर्गत झंडी चौकी क्षेत्र के झंडी बाजारबाग में पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया।
बताते चलें कि रविवार को थाना निघासन में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश तिवारी ने झंडी बाजारबाग में महिलाओं को जानकारी देते हुए सरकारी टोल फ्री नंबरों जैसे 112, 1090, 108, 102, 1930, 1076 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए ये नंबर एकदम फ्री है। इन नंबरों पर विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते है जिससे कुछ ही समय में मदद की जाती है।
इस दौरान महिला दरोगा ज्योति मिश्रा ने भी लोगों को जागरूक करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सिद्धांत पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि आज के इस दौर में बेटियां भी पुरुषों से कम नहीं है बस आप अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजें और उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूक करें। दरोगा ज्योति मिश्रा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटियों के लिए योजनाओं का बखान करते हुए कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, लाडली बेटी योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में जानकारी दी व इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान झंडी चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र यादव, कांस्टेबल हरीश चंद्र, कांस्टेबल सुरेन्द्र दुबे, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एनआरएलएम समूह सखी के साथ भारी संख्या में गांव की महिलाएं व बालिकाएं मौजूद रही।
विज्ञापन
मिशन शक्ति के तहत पुलिस द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक।









