लखीमपुर खीरी। निघासन लुधौरी वन क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ियों का जखीरा बरामद किया है। दरअसल शनिवार की सुबह लुधौरी रेंजर गजेन्द्र बहादुर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पलिया रोड पर बौधिया क्रेशर के पास 14 चक्का ट्रैक जिसका नंबर UP31T9174 में लदी खैर की लकड़ी को बरामद किया है।
संध्या बनी एक दिन की झंडी चौकी इंचार्ज, फरियादियों की सुनी शिकायतें।।
रेंजर गजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि निघासन पलिया मार्ग पर शनिवार की सुबह 14 चक्का ट्रैक भारी मात्रा में खैर की लकड़ी लेकर बरेली जा रहा था। लकड़ी को छिपाने के लिए ऊपर तिरपाल डाला गया था। मुखबिर की सूचना पर स्टाफ के साथ ट्रैक को पकड़ा गया और खैर की लकड़ी बरामद की गई उसके साथ ही दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सौंपी कुर्सी, एक दिन की डीएम यशी रस्तोगी ने सुनीं फरियादें।।









