लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

मोदी सरकार ने 295 वस्तुओं पर घटाई जीएसटी, पूर्व गृह राज्यमंत्री टेनी ने दी जानकारी।।

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Friday, September 26, 2025 7:29 PM

Google News
Follow Us

निघासन खीरी। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद किया। और बताया कि नरेंद्र मोदी देश के सभी लोगों की चिंता रखते हैं। नवरात्र में नया पर्व नया उत्साह के साथ नवरात्र के प्रारंभ में ही जीएसटी कम हुई है।घर व कृषि में उपयोगी 295 वस्तुएं हैं जिस पर मोदी ने जीएसटी कम किया है और कुछ वस्तुएं ऐसी है जिसमें बिल्कुल शून्य प्रतिशत वस्तुएं है।

रामलीला मेले में राजा दशरथ की हार्ट अटैक से हुई मौत, थोड़ी देर पहले कहा था कि ये मेरी आखिरी रामलीला है।

इसमें लगभग हर वर्ग के लोगों का लाभ है और फिर जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पुरैना गांव में नाजायज लोगों को तंग करने वाले सिपाहियों के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करके पूर्व ग्रह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी से सिपाहियों की शिकायत की है। पुरैना गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बेगुनाह लोगों के घर घुसकर पुलिस उल्टी सीधी गालियां देती है।गांव में कुछ लोग कच्ची शराब का कारोबार करते है जिन्हें नजरंदाज करके बेगुनाह लोगों के घरों में घुसकर रुपए की डिमांड की जाती है। बृहस्पतिवार को गांव के ही श्रवण कुमार साइकिल से चारा लेकर आ रहा था।

पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बच्चों की चहेती मीना का जन्मदिन।

रस्ते में रोककर सिपाहियों ने कहा पुरैना रहते हो। जवाब देने पर उसे उल्टी सीधी गालियां दी। पुलिस की ज्यादती से तंग आकर एसपी से भी शिकायत की गई।लेकिन सिपाहियों आतंक कम नहीं हुआ है।और राम प्रताप सुरजी पुरवा ने बताया कि फसल नष्ट करने के मामले में मझगई पुलिस ने क्लास मुकदमा हमारे उपर लिखी दिया है।इसको भी जिले के आला अधिकारियों को पूर्व गृह राज्य मंत्री ने निर्देशित किया है इस प्रकार की तमाम शिकायतें आई जिसमें कुछ को मौके पर निस्तारण कुछ आला अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान निघासन चेयरमैन बद्री प्रसाद मौर्य, अरविंद सिंह संजय, कनक पाल सिंह राणा, दयाशंकर मौर्य, संगम लाल मिश्रा, रतीराम लोधी, जिला पंचायत सदस्य संजय गिरि, ध्रुव गुप्ता, के के तिवारी, गुड्डू गुप्ता, शंभूदयाल गुप्ता, राहुल निषाद, हरिशंकर शर्मा, सुनील गौतम, बृम्हादीन चौहान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व लोग मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी:- मिशन शक्ति के तहत एक दिन की बीएसए बनी छात्रा सिमरन।

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Related News

Leave a Comment