लखनऊ। सपा नेता व पूर्व मंत्री आजम खान की मंगलवार की दोपहर सीतापुर जेल से रिहाई हो गई। उनकी रिहाई की खबर सुनकर उनके समर्थक उन्हें लेने सीतापुर जेल पहुंचे। जहां आजम खान की रिहाई के बाद लंबी गाड़ियों का काफिला रामपुर पहुंचा। जहां आजम खान के सैकड़ों समर्थक पहले से ही उनके स्वागत में इंतजार कर रहे थे। उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की और उनसे बात भी की, इस दौरान आजम भावुक नजर आए।
छोटी काशी के शिव मंदिर में कॉरिडोर खुदाई के दौरान निकली रहस्यमयी सुरंग।
एक पत्रकार ने आजम खान से अपने सवाल में पूछा कि लोगों में यह चर्चा है कि आप बसपा में शामिल हो सकते है? पत्रकार के इस सवाल पर आजम खान ने अपने जवाब में कहा कि में पहले अपना इलाज कराउंगा उसके बाद सोचूंगा की क्या करना है।
गन्ने के बाद अब केले की खेती से टूटा किसानों का भरोसा, 3 एकड़ खड़ी केले की फसल को जोता।। VIDEO
आजम खान ने इस दौरान अपने समर्थकों से कहां की में जिंदा आ गया हूं अगर मर भी जाता तो शहीद कहलाता।
आजम खान की रिहाई के बाद जब उनका काफिला सड़कों से गुजर रहा था तो उस दौरान उनके समर्थकों ने जगह जगह रोककर उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत भी किया।
गायत्री शक्तिपीठ के आह्वान पर उमड़ा जनसैलाब, रक्तदान शिविर में 52 दानवीरों ने दिया योगदान।।









