जयपुर। वाई-फाई विवाद में कलयुगी बेटे ने अपनी मां संतोष देवी की पीट-पीटकर हत्या की, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
पत्नी को बचाने पहुंचे पति के सामने हुई वारदात, आरोपी नवीन और मां के बीच घर में लगे वाई-फाई को लेकर हुआ था विवाद। आरोपी बेटा नवीन सिंह (31)पुलिस गिरफ्त में है। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पिता लक्ष्मण सिंह ने अपने बेटे के लिए फांसी की मांग की है।
वीडियो लिंक👇









