लखनऊ। दुखद समाचार, अपने जमाने में शक्त और मिलनसार व्यक्तित्व वाले 1978 बैच के आईएएस सौरभ चंद्रा का 16 सितम्बर की रात अचानक नोएडा में निधन हो गया।
श्री चंद्रा भारत सरकार में विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दी है। 2015 में सचिव पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस भारत सरकार के पद से वह रिटायर हो गए थे। इससे पूर्व वह वर्ष 2001 से लखनऊ मण्डल के कमिश्नर काफी लम्बे समय तक रहे तो वहीं कई जिलों के डीएम भी रहे है।

प्रतिभा टाइम्स परिवार इस दुख की घड़ी में मिलनसार व्यक्तित्व के धनी रहे सौरभ चंद्रा के निधन पर शोक और अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है। ॐ शांति
16 IAS TRANSFER:- विजय विश्वास पंत बने लखनऊ मंडल के कमिश्नर, देखें पूरी लिस्ट।।









