निघासन खीरी। झंडी राज में ग्रामीणों ने मिलकर इंसानियत की मिसाल पेश की। यहां के ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से पचास राहत किट तैयार कीं, जिन्हें पंजाब में आई बाढ़ त्रासदी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए भेजा गया है।
इन राहत किटों में रोजमर्रा की ज़रूरत की वस्तुएँ शामिल हैं—जैसे मंजन, तेल, साबुन, कपड़े धोने का साबुन, डायपर, क्रीम, शैंपू, नमकीन और बिस्कुट आदि।
ग्रामवासियों का कहना है कि जब पंजाब के लोग मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं तो ऐसे समय में इंसानियत के नाते मदद करना हर किसी का फर्ज़ बनता है।
यूपी के इन जिलों में तेज गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी।।
यह राहत सामग्री समाजसेवी राम सिंह ढिल्लो और वरिष्ठ पत्रकार सुरजीत सिंह चानी को सौंपी गई, ताकि वे इसे बाढ़ प्रभावित परिवारों तक पहुँचाएं।
इस दौरान पंचायत मित्र सुरजीत कश्यप, उत्तम राजपूत, ब्रजमोहन राजपूत, भुवन भास्कर मिश्रा, कमलेश कश्यप, अनुराग पटेल, विनय कश्यप, सुरेन्द्र राजपूत के गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
राष्ट्रीय पोषण माह के साथ महिलाओं-बच्चों की सेहत पर बड़ा अभियान









