लखीमपुर खीरी। थाना भीरा पुलिस द्वारा, गुमशुदा किशोर सौरभ की हत्या में संलिप्त वांछित अभियुक्त जिशान को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार; अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद।
बताते चलें कि एसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर गुमशुदा किशोर सौरभ की हत्या की घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्त जिशान पुत्र अली शेर मंगलवार को थाना भीरा पुलिस द्वारा,भीरा धर्मापुर रोड ग्राम मेड़ईपुरवा के पहले वहद ग्राम मेड़ईपुरवा से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा, एक कारतूस, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 346/25 धारा 109(1) बीएनएस (पुलिस मुठभेड़) व 3/25/28 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
यूपी के इन जिलों में तेज गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी।।
यह था पूरा मामला
6 सितंबर को अभियुक्त जिशान द्वारा अपने साथियो शादाब, रियासत खान, इरशाद पुत्र वहीद खान के साथ मिलकर शाम करीब 07.30 बजे सौऱभ उम्र करीब 15 वर्ष पुत्र विजय कुमार लोधी निवासी ग्राम लालजीपुरवा थाना भीरा को पूर्व की मित्रता के कारण बहलाकर कर अपने निमार्णाधीन मकान पर बुलाकर घऱ वालो से पैसे लेने के मंशा से बंधक बनाने का प्रयास किया गया। सौरभ के विरोध करने पर अभियुक्त आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर शौरभ का गला घोटकर हत्या कर दी तथा शव को दो मोटर साइकिलो से ले जाकर करीब 04 किमी दूर गन्ने के खेत में छिपा दिया। सौरभ के घऱ न पहुचंने पर पिता विजय कुमार द्वारा 7 सितंबर को थाना भीरा पर तहरीर देकर मु0अ0सं0 337/2025 धारा-137(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। जिशान के साथी शादाब व रियासत को हिरासत में लेकर की गई गहन पूछताछ में उनके द्वारा जुर्म इकबाल करते हुए स्वंय चलकर सौऱभ का शव तथा मोबाइल फोन बरामद कराया गया।









