लखनऊ। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी निघासन, धौरहरा, लखीमपुर के तहसीलदार रहे आर.एस.डी द्विवेदी का दिनांक 12 सितम्बर की रात अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण देहावसान हो गया। श्री द्विवेदी रिटायर होने के बाद महराजगंज उपभोक्ता फोरम के मेंबर भी रहे। अभी कुछ माह पूर्व निघासन और धौरहरा तहसील अपने पुराने साथी और अधिवक्ता बंधुओं से मिलने भी आए थे। श्री द्विवेदी अपने पीछे दो पुत्र जिसमें एक इंजीनियर और छोटा पुत्र सचिवालय के लोकनिर्माण विभाग में सेक्शन अफसर के पद पर तैनात है। छोटी बहू लखनऊ में ही नायब तहसीलदार के पद पर तैनात है।
प्रतिभा टाइम्स परिवार द्विवेदी जी के निधन पर अपने संवेदनाएं व्यक्त करता है।
दोस्त बनकर बुलाया और फिर गला घोंटकर हत्या की और शव को गन्ने के खेत में छुपाया।।









