नई दिल्ली। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के धार जिले से शुरू होने जा रहे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ को लोकप्रिय बनाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को जोड़ा जाएगा। जिससे इस योजना का प्रचार प्रसार खूब तेजी से हो। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा चुके है। इस योजना का उद्देश्य है कि राष्ट्र के स्वास्थ्य परिदृश्य में बदलाव हो जिसके चलते देश भर में समर्पित चिकित्सा और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का उद्घाटन तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मातृत्व लाभ दिया जाएगा। इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए महिलायें एवं बच्चे अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या आंगनवाड़ी केन्द्र से संपर्क कर सकते है।

सभी महिलाओं के लिए चिकित्सा जाचं और स्वास्थ्य सेवाएं
- ईएनटी, नेत्र, रक्तचाप, मधुमेह और दंत जाँच
- कैंसर-मुख/स्तन/ग्रीवा
- गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसवपूर्व जाँच
- टीकाकरण सेवाएँ
- एनीमिया का स्तर
- टेलीमानस सुविधाएँ
- टीबी जांच
- सिकल सेल एनीमिया
- विशेष परामर्श
नागरिकों की सक्रिय भागीदारी
- रक्तदान शिविर
- निक्षय मित्र स्वयंसेवी पंजीकरण
- अंगदान पंजीकरण
आखिर कौन है जिम ड्रेस पहने हुए यह महिला? इनके बारे में जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे।।
स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच आसान बनाने के लिए
- मातृ एवं शिशु सुरक्षा (एमसीपी) कार्ड
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना नामांकन
- आयुष्मान वय वंदना कार्ड
- सिकल सेल कार्ड
- पोषण ट्रैकर में लाभार्थियों का पंजीकरण
स्वस्थ जीवनशैली और स्वास्थ्य के मानको को बनाए रखना
- चीनी और खाद्य तेलों में 10% की कमी के साथ मोटापा कम करना
- स्थानीय और क्षेत्रीय भोजन को बढ़ावा देना
- प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिशु एवं
- छोटे बच्चों के आहार संबंधी आचरण
- मासिक धर्म स्वच्छता संवर्धन और पोषण
- टेक होम राशन (THR) का वितरण
बाढ़ में डूबा मासूम तो खबर मिलते ही पहुंचे भाजपा नेता राजा राज राजेश्वर सिंह।









