लखीमपुर खीरी। निघासन के दर्जनों गांवों में बाढ़ की तबाही मचाने वाला तमोलिनपुरवा बांध झंडी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह की पहल से बना था। इस बांध ने काफी हद तक क्षेत्र को बाढ़ से बचाया भी मगर जलस्तर जब ज्यादा बढ़ा तो बांध के ऊपर से पानी का प्रवाह होने लगा।
अराजकतत्वों ने काटा बांध फसलें हुई जलमग्न, एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग।।
जिससे हल्की बाढ़ जैसे हालात बने मगर कुछ अराजक तत्वों ने तमोलिनपुरवा बांध को काट दिया था जिससे आगे की और बाढ़ के पानी का प्रवाह तेज हो गया। गनीमत यह रही कि समय रहते ग्रामीणों को बांध कटान की जानकारी हो गई। जिससे प्रधान प्रतिनिधि राहुल यादव ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से बोरियां लगाकर बांध पुनः बंद कर दिया और क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप कम हुआ।
सीएम योगी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, दो दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर।।
ग्रामीणों व प्रधान प्रतिनिधि ने यह सूचना जब झंडी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह को दी तो मंगलवार को वह स्वयं बांध को देखने के लिए पहुंचे वहां ग्रामीणों ने बताया कि बोरियों की कमी है वरना बांध और मजबूत हो जाए। ग्रामीणों की बात सुनकर राजा राज राजेश्वर सिंह ने तुरंत बोरियों की व्यवस्था कर मौके पर पहुंचाया। ग्रामीणों ने मांग की है कि बांध को काटने वाले अराजकतत्वों पर कार्यवाही की जाए।
जयपुर में आयोजित 48वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में लखीमपुर खीरी के शूटरों ने चमकाया परचम।।









