रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। राजस्थान के जयपुर में ओएसिस शूटिंग रेंज में आयोजित 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में लखीमपुर खीरी के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश स्टेट रायफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने किया। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में कुल 4800 शूटर्स ने प्रतिभा दिखाई।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में लखीमपुर खीरी से नेशनल शूटर जी.एस. सिंह, विकास सिंह तोमर और राजवीर सिंह के साथ कुल पांच प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इनमें नेशनल शूटर और स्वर्ण पदक विजेता जी.एस. सिंह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
वहीं, विकास सिंह तोमर ने दो गोल्ड और एक कांस्य मेडल जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की। राजवीर सिंह ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो कांस्य पदक जीता।
ज्ञात हो कि नेशनल शूटर जी.एस. सिंह पूर्व में स्वर्ण पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित कर चुके हैं। विजयी प्रतिभागियों को ओलंपिक रजत पदक विजेता एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ ने पदक एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
लखीमपुर खीरी के शूटरों की इस उपलब्धि पर जिलेभर में खुशी की लहर है और खेल प्रेमियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
डॉ0 आशीष कुमार अवस्थी नेशनल क्रिकेट टीम के हेड फिजियोथैरेपिस्ट नियुक्त।।









