लखीमपुर खीरी। शहर के हाथीपुर सेठघाट चौराहा निवासी डॉ. आशीष कुमार अवस्थी को ओमान की नेशनल क्रिकेट टीम का हेड फिजियोथैरेपिस्ट नियुक्त किया गया है।
डॉ. आशीष आगामी एशिया कप और आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में ओमान टीम के साथ जिम्मेदारी निभाते नज़र आएंगे। परिवार और जिले के लोग गदगद हैं, माता-पिता ने बेटे की इस उपलब्धि को खीरी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और भारत का गौरव बताया।
लखीमपुर खीरी:- अराजक तत्वों ने काटा बांध, फसलों के साथ लोगों के डूबते दिखे सपने।।
डॉ. आशीष इससे पहले कई बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं और भारतीय खिलाड़ियों के साथ भी काम कर चुके है। अब एशिया कप में उन्हें दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। लखीमपुर खीरी का यह बेटा खेल जगत में जिले का परचम लहरा रहा है और अब पूरी दुनिया के सामने भारत की प्रतिभा को साबित करेगा।
किसानों की जेब होगी मजबूत, गन्ना बीज उत्पादन बढ़ाने को दो बड़ी संस्थाओं में समझौता।।









