लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

अंधेरे में डूबा अस्पताल, डॉक्टर-स्टाफ गायब, अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब।।

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Tuesday, September 2, 2025 7:38 PM

Google News
Follow Us

लखीमपुर खीरी:- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला मंगलवार को उजागर हुआ। सीडीओ अभिषेक कुमार ने खमरिया सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तो पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सीडीओ के पहुंचते ही अस्पताल अंधेरे में डूबा मिला, न बिजली थी न जनरेटर चल रहा था। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जब जनरेटर चालू हुआ तो सामने आया कि उसमें ईंधन डाला ही नहीं गया था। इससे स्पष्ट हो गया कि बिजली कटते ही अस्पताल पूरी तरह ठप हो जाता है।

खेत गिरवी रखकर कराया इलाज मगर डॉक्टर के गलत ऑपरेशन से बिगड़ी महिला की हालत।।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार सीएचसी अधीक्षक के कक्ष में पहुंचे तो वे वहां नहीं मिले। जानकारी मिली कि अधीक्षक आवास पर आराम कर रहे है। यही नहीं, 09 चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ भी ड्यूटी से गायब पाए गए। इस पर सीडीओ ने अधीक्षक का स्पष्टीकरण तलब किया और अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही सभी को चेतावनी जारी करने को कहा।
गंभीर लापरवाही तब और सामने आई जब सीडीओ ने पाया कि बीते दो दिनों में हुई प्रसव वाली महिलाएं और नवजात वार्ड में मौजूद नहीं थे। जबकि नियम के अनुसार प्रसव के बाद 48 घंटे तक जच्चा-बच्चा को निगरानी में रखना और भोजन उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इतना ही नहीं, नवजात शिशुओं को दी जाने वाली जीरो डोज वैक्सीन तक नहीं लगाई गई थी। सीडीओ ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए सख्त नाराजगी जताई।

मेरठ में गुंडई का नजारा: बाइक सवार बदमाशों ने चलाई तीन गोलियां!! LIVE VIDEO

जांच लैब का हाल भी बदहाल मिला। छत से पानी टपक रहा था और कीमती मशीनें प्लास्टिक से ढककर रखी गई थीं, जिससे जांच सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। सीडीओ ने इस पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ को चिकित्सालय भवन की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
अस्पताल परिसर में गंदगी, सीलन और जलभराव ने स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी। प्रतीक्षालय में मरीजों के बैठने की जगह दवाओं के बक्से रखे मिले। सीडीओ ने दवाओं को स्टोर में रखने और प्रतीक्षालय को मरीजों व परिजनों के उपयोग में लाने के निर्देश दिए। वहीं तीन में से दो शौचालय बंद और एक गंदगी से भरा मिला।
सीडीओ के औचक निरीक्षण ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की हकीकत उजागर कर दी है।

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, कुछ जिलों के एसपी भी बदले।।

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Related News

Leave a Comment