लखनऊ। मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी करते हुए 2 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट और पूर्वी यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
बजाज समूह की चीनी मिल गोला, पलिया एवं खम्भारखेड़ा के प्रबन्ध तंत्र के विरूद्ध एफआईआर हुई दर्ज।
लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, आगरा, मेरठ और गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी पर एक लो प्रेशर एरिया बना है, जो अगले दो दिनों में पश्चिम की ओर बढ़ेगा। इसका असर रविवार 31 अगस्त से 2 सितंबर तक यूपी के कई जिलों में दिखेगा। 31 अगस्त और 1 सितंबर को तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इससे पश्चिमी और पूर्वी यूपी प्रभावित होंगे।
शराब के नशे में धुत पिता ने ले ली अपने मासूम बच्चे की जान, वीडियो हुआ वायरल।।























