लखीमपुर खीरी। यूपी का सबसे बड़ा जनपद लखीमपुर खीरी चारों और से घने जंगलों से घिरा हुआ है। ऐसे में आए दिन जंगली जानवरों का जंगल से भटक कर आबादी में पहुंचना अब आम बात हो गई है। हालांकि वनविभाग जंगली जानवरों से बचने के लिए जंगल से सटे हुए गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करते है मगर उसके बावजूद भी घटनाएं होती रहती है।

बताते चलें कि साउथ खीरी डिवीज़न के गोला रेंज में कई दिनों से घूम रहे बाघ को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में क़ैद कर लिया। जानकारी के मुताबिक यह बाघ ग्रामीण इलाकों में भटक कर पहुंच गया था, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल था। वन विभाग लगातार उसकी लोकेशन ट्रैक कर रहा था और आखिरकार शुक्रवार को लगाए गए पिंजरे में वह कैद हो गया।
गरीब परिवार के घर चला बुलडोज़र, विधायक रोमी साहनी के तेवर गरम – प्रशासन को दिए सख़्त निर्देश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि बाघ की स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी और फिर दिशा-निर्देशों के अनुसार उसे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है क्योंकि बीते कुछ दिनों से बाघ की दहाड़ और मूवमेंट के कारण खेतों में जाना भी मुश्किल हो रहा था।
गन्ना किसान:- गन्ना फसल पर मंडराया संकट, 329 ड्रोन से दवा छिड़काव कर रहा विभाग























