रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। विधानसभा पलिया के बांकेगंज में एक गरीब बाल्मीकि समाज के घर बुलडोजर चलाया गया और आरोप लगा कि यह विधायक रोमी साहनी के कहने पर किया गया। जब यह मामले विधायक के सामने पहुंचा तो विधायक रोमी साहनी ने कहा कि जनपद के सभी लोग मेरे स्वभाव के बारे में जानते है कि किसी गरीब का घर उजाड़ा जाए और में चुप बैठूं ऐसा हो नहीं सकता।
विधायक ने बताया कि धारा 24 के अंतर्गत बांकेगंज में एक बाल्मीकि समाज के घर की टीन उतार कर घर से बेदखल कर दिया गया है। जिसकी सूचना उन्हें मिली है। जिसके चलते विधायक ने बताया कि वह स्वयं मौके पर जाएंगे और जो बाल्मीकि परिवार कहेगा वहीं होगा चाहे जो कुछ भी करना पड़े। उन्होंने कहा कि ये योगी आदित्यनाथ की सरकार है और में इस विधानसभा से तीन बार का विधायक हूं। उसके बाद भी किसी गरीब के साथ अन्याय होगा तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गन्ना किसान:- गन्ना फसल पर मंडराया संकट, 329 ड्रोन से दवा छिड़काव कर रहा विभाग
विधायक रोमी साहनी कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे भी और पीड़ित परिवार से मिले साथ ही प्रशासन को शख्त निर्देश दिए कि किसी भी गरीब परिवार को इस तरह घर से बेदखल करना ठीक नहीं है। उन्होंने प्रशासन के इस रवैया से नाराज होकर मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर से कहा कि गरीब परिवार का इस तरह बरसात में घरेलू सामान फेंक कर घर से बेदखल करना मानवता नहीं है। उन्होंने शख्त लहजे में निर्देश दिया कि अब इस गरीब परिवार को प्रशासन बिल्कुल नहीं परेशान करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मारुति की पहली इलेक्ट्रानिक कार को दिखाएंगे हरी झंडी!!









