लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

बाढ़ प्रभावित गन्ना क्षेत्रों में रोग-कीट नियंत्रण को लेकर विभाग सक्रिय, किसानों को दी जा रही अहम जानकारी।

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Saturday, August 16, 2025 1:02 PM

Google News
Follow Us

लखनऊ। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग वीना कुमारी ने विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि बाढ़ एवं जलभराव से प्रभावित गन्ना क्षेत्रों में रोग व कीट से होने वाले नुकसान की रोकथाम हेतु तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि परिक्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी एवं चीनी मिलों के प्रबंधक प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों से संवाद करें और समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराएं। साथ ही वैज्ञानिकों द्वारा खेतों में जाकर किसानों को रोग व कीट नियंत्रण के व्यावहारिक उपाय सुझाए जाएं।

कम दाम में शानदार फीचर्स और धांसू लुक के साथ यूजर्स को लुभा रहा VIVO का यह फोन!!

बैठक में अपर मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि वैज्ञानिकों की टीम खेत-खेत जाकर किसानों को जानकारी दे कि किस प्रकार गन्ने की जड़ों में रोग व कीट से बचाव किया जा सकता है। बाढ़ का पानी उतरने के बाद खेतों में जड़ विगलन (रूट रॉट) रोग का प्रकोप तेज़ी से फैलने की संभावना रहती है। इससे बचाव के लिए किसानों को फफूंदनाशी दवाओं एवं उचित उर्वरकों का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है।

70 एनकाउंटर और सैकड़ों बदमाश सलाखों के पीछे… ये है रिटायर्ड आईजी राजेश पांडेय की कहानी!!

विशेषज्ञों के अनुसार जिन खेतों में बाढ़ का पानी बाहर निकल चुका है, वहां 70 WP थायोफेनेट मिथाइल या 50 WP कार्बेन्डाजिम का घोल तैयार कर गन्ने की जड़ों में डालना चाहिए। साथ ही पौधों की वृद्धि एवं मजबूती के लिए यूरिया, डीएपी, म्यूरेट ऑफ पोटाश और जिंक सल्फेट का घोल छिड़काव करने की सलाह दी गई है।
विभाग ने यह भी बताया कि जलभराव या निचली सतह वाले खेतों में तना छेदक व सफेद मक्खी के प्रकोप की संभावना रहती है। इससे बचाव हेतु क्लोरपायरीफॉस, इमिडाक्लोप्रिड व थायोमेथोक्साम जैसी दवाओं का प्रयोग किया जाए। अपर मुख्य सचिव ने किसानों से अपील की है कि वे विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें और किसी भी समस्या की सूचना तत्काल स्थानीय गन्ना समितियों अथवा टोल-फ्री नंबर 18001213203 पर दें। ताकि रोग व कीट का समय से निदान कराया जा सके।

लखीमपुर खीरी का गौरव: निशानेबाज़ी में चैंपियन, राजनीति में विश्वास का प्रतीक!!

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Leave a Comment