लखीमपुर खीरी। दुधवा नेशन पार्क की दक्षिण सोनारीपुर रेंज समेत कई वनरेंजों में मंगलवार को विश्व हाथी दिवस विशेष आयोजन के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पालतू हाथियों के स्वास्थ्य परीक्षण से हुई, जहां पशु चिकित्सक डॉ. मोहम्मद तलहा ने जांच शिविर लगाकर सभी हाथियों की सेहत का परीक्षण किया।

इसके बाद दुधवा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर जगदीश आर., वन्यजीव प्रतिपालक महावीर सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेंद्र कुमार तथा विश्व प्रकृति निधि के प्रतिनिधि रोहित रवि सहित अन्य अधिकारियों ने हाथियों को गुड़, चना, लौकी, कद्दू, गन्ना और केले जैसे पसंदीदा आहार खिलाकर उनका शानदार स्वागत किया।

इस दौरान बिजनौर जंगल से बिछड़कर यहां पल रही दो नटखट छोटी हथिनियां भी मौजूद रहीं, जिनकी नटखट शरारतें देख मौजूद लोगों का मन प्रफुल्लित हो गया। गौरीफंटा सहित अन्य क्षेत्रों में भी इसी अवसर पर गोष्ठियां और जागरूकता कार्यक्रम हुए, जिनमें छात्रों और स्थानीय लोगों को हाथियों के महत्व, उनके संरक्षण और मानवीय व्यवहार के बारे में बताया गया।
प्रदेश के गन्ना किसानों को रोग-कीट नियंत्रण के विशेष निर्देश।।









