लखनऊ। यदि सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहते है तो आप मुरली वाले हौसला को जरूर जानते होंगे क्योंकि इनके वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल होते हैं कि लोग इन्हें काफी पसंद करते है। मुरली वाले हौसला का असली नाम मुरलीधर है जो सर्प मित्र है और सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ते है और उसका वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते है। मुरली वाले हौसला यूपी के जनपद जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के उटुरु कला गांव के रहने वाले है।
अभी कुछ दिन पूर्व मुरली वाले हौसला एक कोबरा सांप का रेस्क्यू करने गए थे जो जाल में बुरी तरह से फंसा हुआ था। उसे जाल से छुड़ाने के दौरान कोबरा ने उन्हें डस लिया था जिससे अस्पताल पहुंचते पहुंचे उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी मगर डॉक्टरों की काफी मशक्कत के बाद मुरली वाले हौसला सुरक्षित बचाया गया। जिसके बाद कुछ दिनों तक वह अस्पताल में ही एडमिट रहे और वहां से आने के बाद इन्होंने पुनः सांपों को पकड़ने का कार्य शुरू कर दिया मगर बुधवार को सोशल मीडिया पर पुनः एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मुरली वाले हौसला को दस्ताने के ऊपर से कोबरा ने डस लिया जिससे आनन फानन में उन्हें 75 किमी दूर हॉस्पिटल ले जाकर एंटीवेनम लगाया गया तब जाकर उनको आराम मिला।
उत्तरप्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश की दस्तक, बाढ़ का खतरा, अलर्ट पर प्रशासन!!
इस दौरान मुरली वाले हौसला ने लोगों को जागरूक करते हुए एक वीडियो वायरल किया है कि दस्ताने पर बिल्कुल विश्वास न करें क्योंकि उन्होंने दस्ताना पहन रखा था जिसकी कीमत 4 हजार रुपए थी मगर उसके बावजूद भी कोबरा सांप ने उन्हें दस्ताने के ऊपर से डस लिया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को सांप डसे तो झाड़ फूंक के चक्कर में बिल्कुल न पड़े तुरंत जिला अस्पताल जाकर एंटीवेनम लगवाए तभी जान सुरक्षित है।
खेती किसानी:- किसान ने उगाया 14 फीट लंबा गन्ना उसके बाद सीढ़ी लगाकर बांधा।।









