लखनऊ। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन घंटों में उत्तरप्रदेश के जिले में मूसलधार बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी के कारण क्षेत्र में भारी वर्षा की स्थिति बन गई है। मंगलवार से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, जो अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है।
विश्व हाथी दिवस पर इरशाद अली होंगे सम्मानित, दुधवा की धरती पर फिर बजा गौरव का डंका।
आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका को अलर्ट कर दिया गया है। जलभराव की आशंका को देखते हुए नालों और जल निकासी व्यवस्था की निगरानी तेज कर दी गई है। बिजली विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
चार आरोपी गिरफ्तार, एससी-एसटी एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा, मृतक के परिजनों की मांग पर बनी सहमति।
निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। जिसके चलते बाढ़ प्रभावित जिलों में अत्यधिक वर्षा के चलते कई जिलों में डीएम के आदेश पर कक्षा एक से आठ तक के समस्त स्कूल बंद किए गए है। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल और जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर रखें। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें।
यूपी के इन 65 जनपदों में आज बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट हुआ जारी।।
इन जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट
यूपी के जनपद मथुरा, हाथरस, आगरा, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा और बलरामपुर में आज बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है,यहां मेघ गर्जन और वज्रपात का भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।
Vivo V60 में छुपा है प्रीमियम फोन का पावर, देखिए इसकी पूरी खासियत।।









