लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर अंतर्गत सैधरी गांव निवासी नितिन भार्गव की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि शनिवार को नितिन गांव के पास उल्ल नदी पुल के समीप सुबह टहलने गया था, जहां कुछ लोगों ने उसे युवती से मिलने के शक में पकड़ लिया और बर्बरता से पीटने के बाद नदी में धकेल दिया। घटना की सूचना मिलते ही उसका भाई अमित भार्गव, निहाल और महेश मौके पर पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें अमित, निहाल और महेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे पक्ष से वसीम और कलीम के घायल होने की भी खबर है।
यूपी के इन 65 जनपदों में आज बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट हुआ जारी।।
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। अमित की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह तक गांव में तनावपूर्ण माहौल बना रहा। परिजनों और हिंदू संगठनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Vivo V60 में छुपा है प्रीमियम फोन का पावर, देखिए इसकी पूरी खासियत।।
प्रशासन ने मोर्चा संभाला, चार आरोपी गिरफ्तार
मौके पर एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह, एडिशनल एसपी पवन गौतम, सीओ आरके तिवारी व भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर हटा दिया। पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ हत्या की धाराओं के साथ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अवैध बस्ती हटाने की कार्रवाई जल्द: प्रशासन
सदर एसडीएम अश्वनी सिंह ने मौके पर मौजूद लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गांव के पास अवैध रूप से बसी बस्ती को जल्द हटाया जाएगा। इस आश्वासन के बाद मृतक का अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। गांव में तैनात है भारी पुलिस बल फिलहाल सैधरी गांव में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। पूरे घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में भारी तनाव बना हुआ है।
दरोगा के घर घुसा बाढ़ का पानी तो इस अंदाज में वीडियो बनाकर किया वायरल!! VIDEO









