बलरामपुर(छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ की सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर उंगलियां उठने लगी है। बलरामपुर ज़िले के कुसमी विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय घोड़ासोत से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल के एक शिक्षक बुनियादी अंग्रेजी शब्दों की भी सही स्पेलिंग नहीं लिख पा रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक “Eleven”, “Eighteen” और “Nineteen” जैसे आसान शब्दों की गलत स्पेलिंग बोर्ड पर लिखते हैं। यही नहीं, जब शिक्षक से राज्य के शिक्षा मंत्री और ज़िले के कलेक्टर का नाम पूछा गया, तो वे इसका भी जवाब नहीं दे सके। और सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि यह शिक्षक देश के प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं बता पाए। मिली जानकारी के अनुसार इस शिक्षक का नाम सुरेन्द्र दीक्षित है।
रेस्क्यू के दौरान विशालकाय अजगर ने युवक के मुंह पर किया हमला, उसके बाद जो हुआ सब देखते रह गए!! VIDEO
वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हकीकत को उजागर कर दिया है। जहां एक तरफ सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग तस्वीर पेश कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों का भविष्य ऐसे शिक्षकों के भरोसे छोड़ा जा रहा है, जिन्हें न तो विषय की समझ है और न ही बुनियादी सामान्य ज्ञान।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि जब शिक्षक ही तैयार नहीं हैं, तो बच्चे क्या सीखेंगे? ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
आखिर कौन है आईपीएस रामसेवक गौतम? जिन्होंने 12 अपराधियों का किया एनकाउंटर अब इस जिले के है कप्तान!!









