सोशल मीडिया। हम में से लगभग सभी लोग अजगर सांप के बारे में जानते है और ये भी जानते है कि सांपों की प्रजातियों में अजगर सांप को सबसे विशालकाय माना गया है। उसके बावजूद भी लोग अजगर सांप को हल्के में ले लेते है हालांकि अजगर विषैला नहीं होता मगर अजगर चाहे तो एक सामान्य इंसान को जिंदा निगल सकता है। इसलिए अजगर का रेस्क्यू करने से पहले सावधानी बहुत जरूरी है।
इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो व्यक्ति अजगर जा रेस्क्यू कर रहे है जिसमें व्यक्ति तो उसकी पूंछ पकड़े है तो दूसरा व्यक्ति उसका मुंह पकड़ने के लिए आगे बढ़ता है मगर जैसे ही वह अपना हाथ आगे बढ़ाता है उसी दौरान तेजी से अजगर उसके ऊपर अटैक कर देता है।
आखिर कौन है आईपीएस रामसेवक गौतम? जिन्होंने 12 अपराधियों का किया एनकाउंटर अब इस जिले के है कप्तान!!
फिर क्या अजगर के दांत उस व्यक्ति के मुंह में गडकर फंस जाते है। किसी तरह से दूसरा व्यक्ति अजगर के दातों को बाहर निकालता है और उसका पकड़ता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है इसलिए किसी भी सांप को हल्के में न के अपनी सुरक्षा स्वयं अपने हाथ में है।
POCO का यह फोन मात्र ₹7699 में मचा रहा धमाल, भरभर कर भरे धांसू फीचर्स!!









