लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

आखिर कौन है आईपीएस रामसेवक गौतम? जिन्होंने 12 अपराधियों का किया एनकाउंटर अब इस जिले के है कप्तान!!

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Monday, July 28, 2025 9:33 AM

Google News
Follow Us

रिपोर्ट:- दीप शंकर मिश्र “दीप”

लखनऊ। वो कहते है कि इंसान अपने नाम से नहीं बल्कि अपने काम से जाना जाता है। यह कहावत यूपी के एक तेजतर्रार एवं अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जी हां हम बात कर रहे है आईपीएस रामसेवक गौतम की जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर वो मुकाम हासिल किया जिसका लोग ख्वाब देखते है।

आईपीएस रामसेवक गौतम(IPS RAMSEVAK GAUTAM)
IPS ramsevak gautam

1992 बैच के पीपीएस अधिकारी के रूप में रामसेवक गौतम ने खाकी की दुनिया में कदम रखा और अपनी कार्यशैली से लोगों को इतना प्रभावित किया कि ये जहां जहां तैनात रहे वहां के लोग आज भी इनका नाम बड़े अदब से लेते है। ये आधा दर्जन जिलों में सीओ तो आधा दर्जन जिलों में एडिशनल एसपी रह चुके है। जिसके बाद 2013 में प्रमोशन मिलने के बाद ये आईपीएस अधिकारी बन जाते है और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन्हें अपनी सुरक्षा में बुला लेते है। सीएम की सुरक्षा में भी ये अपने कर्तव्यों का बखूबी से निर्वहन करते है।

IPS RAMSEVAK GAUTAM
IPS RAMSEVAK GAUTAM

जिसके बाद इन्हें कानपुर व वाराणसी के डीसीपी पद पर भेजा जाता है। इनके बेहतर पुलिसिंग को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ इन्हें शामली जिले का पुलिस अधीक्षक बनाते है। जिसके बाद रामसेवक गौतम अब तक शामली जिले में तैनात होकर बेहतर पुलिसिंग के माध्यम से जिले को अपराध मुक्त बनाने में जुटे है। रामसेवक गौतम ने अब तक 12 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया है। बेहतर कार्यशैली व पुलिसिंग के चलते इन्हें राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया जा चुका है साथ ही इन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक, गृह मंत्रालय का उत्कर्ष सेवा पदक व डीजीपी के सिल्वर व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।

नहर के किनारे दर्जनों की संख्या में दिखे विलुप्त पक्षी गिद्धराज, बेहद आकर्षक वीडियो आप भी देखें!! VIDEO

इन जिलों में रहे तैनात

आईपीएस राम सेवक गौतम गाजियाबाद, नोएडा, रामपुर, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी में सीओ रहे। इसके बाद एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोशन हुआ तो मुरादाबाद में SPRA, फैजाबाद में एसपी सिटी, प्रयागराज में एसपी ट्रैफिक, उन्नाव में एडिशनल एसपी, बाराबंकी और गोरखपुर में तैनाती के बाद सीएम की सिक्योरिटी में रहे। कानपुर और वाराणसी में बतौर डीसीपी तैनात रहे और इन दिनों जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत है।

न घमंड और न दिखावा, मिथुन की बेटी दिशानी की सादगी सबको भा रही।

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Leave a Comment