लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

न घमंड और न दिखावा, मिथुन की बेटी दिशानी की सादगी सबको भा रही।

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Sunday, July 27, 2025 8:54 PM

Google News
Follow Us

फिल्म जगत। आज का दौर इंटरनेट का है और हम सभी इंटरनेट की दुनिया में ही मस्त रहते है। इसी इंटरनेट ने पता नहीं कितने आम लोगों को वायरल कर फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया और वो सेलिब्रिटी हो गए मगर जो वाकई में सेलिब्रिटी है वो भी इंटरनेट के माध्यम से लोगों को खुद से रूबरूह कराने में जुटे रहते है।
बात करें बॉलीवुड के सितारों की तो सभी स्टार यही चाहते है कि उनके बाद उनके बच्चे भी फिल्म जगत में अपना नाम रोशन करें और जमाना धीरे धीरे बॉलीवुड के सितारों के बच्चों का आ भी गया हो फिर चाहे वो सैफअली खान की बेटी सारा अली खान हो या फिर अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन हो ये सभी सोशल मीडिया पर आए दिन छाई रहती है।

नहर के किनारे दर्जनों की संख्या में दिखे विलुप्त पक्षी गिद्धराज, बेहद आकर्षक वीडियो आप भी देखें!! VIDEO

कुछ सितारों के बच्चे बहुत ज्यादा सोशल मीडिया पर ध्यान नहीं देते जबकि उनके माता पिता का बॉलीवुड में काफी बड़ा औंधा रहता है। आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के स्टार मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती की जो बेहद खूबसूरत है मगर सोशल मीडिया पर कम ही नजर आती है।
दरअसल दिशानी को राइटिंग का बहुत शौख है और वो उसी में खोई रहती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिशानी चक्रवर्ती ने तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के द मोनार्च इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है मगर पढ़ाई पूरी करने के बाद अभी तक उनकी कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई।

दो मुहा सांप के बारे में ये जरूरी बातें शायद ही आप जानते हो, आखिर क्या है पूरी सच्चाई?

आप जानकार ये हैरानी होगी कि दिशानी चक्रवर्ती मिथुन चक्रवर्ती की गोद ली हुई बेटी है मगर मिथुन व उनकी पत्नी अपने बेटों से ज्यादा दिशानी को प्यार करते है जिससे वो दिशानी को अपने से बिल्कुल दूर नहीं रखते है। मिथुन चाहते है कि दिशानी भी अपने करियर की तरफ ध्यान देकर अपने नाम का सितारा बुलंद करें और दिशानी भी अपने मां बाप की हर बात को मानती है।

मात्र ₹9999 में Motorola का यह फोन मचा रहा धमाल, प्रीमियम लुक व शानदार फीचर्स।

दिशानी ने अपने करियर की और पैर बढ़ाते ही कुछ शॉर्ट फिल्मों में कदम रखा जिसमें पहली शॉर्ट फिल्म “हॉली स्मोक” 2017 में आई मगर यह फिल्म कुछ विशेष लोगों को आकर्षित नहीं कर पाई। मगर दिशानी की कुछ आदतें लोगों को काफी आकर्षित करती है जैसे वो अपने से बड़ों को काफी सम्मान देती है और उनके अंदर घमंड नाम की कोई चीज नहीं है।

कभी टूटी साइकिल तक नसीब नहीं थी और आज हेलीकॉप्टर से चलता हूं:- बृजभूषण शरण सिंह

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Related News

Leave a Comment